Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली। PM Modi ने आज नए संसद का उद्धाटन किया। वहीं आज नए संसद भवन की ओर कूच का ऐलान करने वाले पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें, संसद के उद्घाटन के साथ ही महिला महापंचायत ने संसद के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया […]

Advertisement
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Vikas Rana

  • May 28, 2023 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। PM Modi ने आज नए संसद का उद्धाटन किया। वहीं आज नए संसद भवन की ओर कूच का ऐलान करने वाले पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें, संसद के उद्घाटन के साथ ही महिला महापंचायत ने संसद के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था। जिसे लेकर जैसे  ही नई संसद की ओर चलना शुरू किया तो पहलवानों समेत महिला प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को अलग स्थान पर ले जा रही है।

साक्षी मलिक ने की शांतिपूर्वक अपील

वहीं इससे पहले साक्षी मलिक ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक आगे बढ़ने की अपील की उन्होंने कहा कि, हमें शांतिपूर्वक आगे बढ़ना है, हम बिल्कुल शांति बनाकर रखेंगे। हमारे लोगों को गिरफ्तार ना किया जाए उन्हें छोड़ दिया जाए। हम प्रशासन से रिक्वेस्ट करेगें कि आज सारे टोल को फ्री कर दिया जाए।

राकेश टिकैत पहुंचे यूपी गेट

इस बीच किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर पहुंच गए हैं। राकेश टिकैत ने यहां इकट्ठा हुए किसानों को संबोधित भी किया। बता दें, किसानों और खाप पंचायत के दिल्ली आगमन को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी। जिसके चलते दिल्ली के सारे बोर्डर को सील कर दिया गय था। इसके अलावा गाजीपुर और सिंधु बोर्डर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। यहां पर वज्र वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती के साथ ही सड़क पर कीलें बिछा दी गई थी।

Advertisement