लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में यूट्यूब चैनल के पत्रकार ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में पहुंचकर सवाल पूछते हुए हंगामा कर दिया। इस बीच कार्यक्रम में ही शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सवालों को सुनकर भड़क गई और उल्टे पत्रकार पर ही सवाल कर दिए। कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही तथाकथित पत्रकार पर मारपीट और गाली गलौज के आरोप में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के बुद्धनगर खंडवा गांव में 11 मार्च को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चेक डैम के शिलान्यास कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पत्रकार ने मंत्री से चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की याद दिलाई और पूछा कि आपने जो कहा था वो अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ है। संजय ने कहा कि, हमारे गांव में तमाम मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वो सब कब पूरा होगा ? हमारे बुद्धनगर में एक भी बारात घर नहीं है, ना ही यहां सरकारी शौचालय है, आपने कहा था कि मंदिर से लेकर इस रोड को पक्का कराऊंगी, अभी तक यह रास्ता कच्चा है, बाइक से क्या पैदल चलने वाले लोग परेशान हो जाते हैं।
आपने देवी मां के मंदिर की बाउंड्री का वादा भी किया था, आपने अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं की है, आपके दफ्तर पर गांव के लोग गए, वहां पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आस- पास खड़े लोगों ने भी मंत्री के ऊपर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया।
इस दौरान साइड मे खड़ी हुई महिला ने तथकथित यूट्यूब पत्रकार को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वह चुप नहीं हुआ तो शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को खुद बीच में आना पड़ा। इस दौरान शिक्षा मंत्री गुलाब देवी खुद भी मर्यादा भूल गई और तू तड़ाक करने लगी। बता दें, कि बीजेपी कार्यकर्ता शुभम राघव नाम की शिकायत पर संजय राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
संजय राणा पर आरोप है कि उसके द्वारा यूपी सरकार के चेक डैम कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुलाब देवी की मौजूदगी में कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने उसको रोकने की कोशिश की तो तथाकथित पत्रकार ने मारपीट और गाली गलौज की है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है।
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने बीजेपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी स विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया। यह बीजेपी सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं और क्या है ? बीजेपी सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है, सवाल पूछना मना है
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…