UP Nikay Chunav: शामली में 24 अप्रैल को आएंगे योगी आदित्यनाथ, निकाय चुनाव के लिए करेंगे प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए भाजपा ने अपनी सारी योजनाएं बना ली है। भाजपा हर हाल में निकाय चुनाव में बड़ी सफलता चाहती है। इस बीच निकाय चुनाव में सफलता के लिए अब कल सीएम योगी आदित्यनाथ शामली पहुंच रहे है।

CM योगी रूकेंगे करीब 2 घंटे 

प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 24 अप्रैल यानी सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली के वीवी इंटर कॉलेज में एक सभा का आयोजन करेंगे। जिसमें शामली जिले  की 10 निकायों में चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे। कल दोपहर करीब 1:20 पर योगी आदित्यनाथ शामली पहुंचेंगे और करीब 3:20 तक वह शामली जिले में रहेंगे। योगी आदित्यनाथ सभा के बाद जिले के गांव खेड़ी बैरागी में बाबा न्यादरदास की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जिसके बाद यह शामली से अपने अगले कार्यक्रम अमरोहा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।

शामली से पहले करेंगे सहारनपुर का दौरा 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी 24 अप्रैल को शांकभरी देवी की पावन धरती से नगर निकाय चुनाव का शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री 70 मिनट तक सहारनपुर में मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगे। शासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम स्पेशल प्लेन से 11 बजकर 40 मिनट पर सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे। वहाँ से हेलीकॉप्टर से जनता रॉड स्थित बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे। उसके बाद 12 बजे जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान पर सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सहारनपुर के बाद सीएम शामली और उसके बाद अमरोहा में जाएंगे। सहारनपुर नगर निकाय चुनाव का मुकाबला इस बार टक्कर का होने वाला है।

Tags

baba narayandasbody electioncity newscm yogi adityanathlatest newsShamli newsShamli News in Hindiup newsuttar pradesh news
विज्ञापन