लखनऊ, उत्तर प्रदेश भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले संगठन मंत्री सुनील बंसल को लेकर इस समय चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, दरअसल सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री के पद से हटाकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. बता दें, आगामी तेलंगाना […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले संगठन मंत्री सुनील बंसल को लेकर इस समय चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, दरअसल सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री के पद से हटाकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है. बता दें, आगामी तेलंगाना चुनाव को देखते हुए पार्टी ने ये कदम उठाया है.
गौरतलब है, सुनील बंसल को साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी का को-इंचार्ज बनाया गया था. इस चुनाव में यूपी में भाजपा गठबंधन ने 80 में से 73 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2014 में शानदार जीत के बाद सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश का संगठन मंत्री बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 -19 और 2022 के उत्तर प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को शानदार जीत हासिल करवाने में ख़ास भूमिका निभाई थी. हालांकि, साल 2022 में हुये विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें केंद्र की राजनीति में भी शामिल करने की चर्चा हो रही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ