Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • यूपी: झांसी में बड़ा हादसा! मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

यूपी: झांसी में बड़ा हादसा! मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

झांसी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार-15 नवंबर की देर रात भीषण आग लग गई. शिशु वार्ड में लगी इस आग में जलने से 10 बच्चों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर […]

Advertisement
INKHABAR BREAKING NEWS
  • November 16, 2024 2:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

झांसी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार-15 नवंबर की देर रात भीषण आग लग गई. शिशु वार्ड में लगी इस आग में जलने से 10 बच्चों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे.

54 बच्चे थे भर्ती

झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने घटना के बारे में बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से वहां आग लग गई। इसमें ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। आग तेजी से फैली और बच्चों को अपने चपेट में ले लिया। 10 बच्चे मर गए और 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

क्या बोले योगी? 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर कहा कि जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Advertisement