लखनऊ। अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। बता दें, राजमार्ग के बूथ नंबर चार के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे पीओपी से लदा ट्रक यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया। हादसे में दर्जनों यात्री बस में ही फंस गए। फिलहाल पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल है। जानकारी के अनुसार बस में करीब 45 यात्री सवार थे। वहीं घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने देर बताया कि 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कुछ जानें गई हैं। रेस्क्यू का काम खत्म हो गया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही एक निजी बस रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। इस दौरान पीछे से पीओपी से भरे ट्रक ने बस में सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलटने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने सजगता दिखाते हुए अपने वाहन से बस को सहारा देखकर पलटने से बचा लिया, लेकिन पीओपी से लदा ट्रक बस के ऊपर ही पलट गया। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या एसपी गौतम समेत अन्य अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का दृश्य देखकर तत्काल मौके पर पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…