लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा करने के मौके पर प्रेस वार्ता कर रहे है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया इसमें उन्होंने पिछले एक साल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद यूपी पूरी तरह से दंगा मुक्त हुआ हैं। इसके अलावा योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में हमने एक नया यूपी बनाया है। छह वर्ष पहले लोग कहते थे कि यूपी में कभी विकास नहीं हो सकता है पर आज पूरा प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर जगह बना रहा है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलवा दो साल में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला यूपी देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें से तीन अभी भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा 2023 के अंत तक जेवर एयरपोर्ट और अयोध्या मंदिर का निर्माण भी हमारी सरकार द्वारा करा दिया जाएगा।
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में गांव-गांव में सड़कों को बेहतर करने का काम हुआ । उत्तर प्रदेश में पांच शहरों में मेट्रो चल रही हैं। वहीं नवंबर से आगरा में भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों आयोजित हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं। इसके अलावा ईज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश का पूरा देश में दूसरा स्थान हैं। हमने प्रदेश के लोगों की आय को दोगुना किया है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…