Advertisement

UP G20 Meeting: वाराणसी में जी-20 समिट शुरू, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जी -20 के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार से तीन दिवसीय जी- 20 कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। यहां 17-19 अप्रैल तक कृषि कार्य समूह की बैठक में 20 अग्रणी देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी में […]

Advertisement
UP G20 Meeting: वाराणसी में जी-20 समिट शुरू, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन
  • April 17, 2023 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जी -20 के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार से तीन दिवसीय जी- 20 कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। यहां 17-19 अप्रैल तक कृषि कार्य समूह की बैठक में 20 अग्रणी देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी में कुल 6 जी20 बैठकें होनी है, जिनमें से पहली बैठक सोमवार से शुरू हो गई  है।

बता दें, वाराणसी में हो रहे शिखर सम्मेलन के पहले दिन MACS ( कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक) 2023 के तहत एक खास कृषि खाद्य प्रणाली का उद्घाटन होगा। बैठक का पहला सत्र खाद्य सुरक्षा और पोषण: विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका पर केंद्रीत होगा। वहीं दूसरा सत्र लचीला कृषि खाद्य प्रणाली पर होगा। इसके अलावा शाम को जी20 के प्रतिनिधि काशी की गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।

कल सारनाथ का करेंगे दौरा

वहीं अगर बात कल के आयोजन की करें तो डिजिटल कृषि व सतत कृषि मूल्य श्रृंखला और कृषि अनुसंधान एवं विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी: विकसित और विकासशील देशों से परिप्रेक्ष्य शीर्षक पर एक सत्र होगा। इसके बाद सभी विदेशी मेहमान शाम को सारनाथ जाएंगे। यहां संग्रहालय और लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जबकि बुद्धा थीम पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

वाराणसी को सजाया गया

बता दें, जी20 आयोजन से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही पूरे वाराणसी शहर को भी सजाया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख चौराहों को सजाया गया है। वहीं मुख्य गेट पर वसुधैव कुटुम्बकम लिख कर जी20 देशों के मेहमानों का स्वागत किया गया है। जी20 इंडियन प्रेसीडेंसी की थीम एक पृथ्वी एक परिवार और एक भविष्य है।

Advertisement