Advertisement

UP: लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर में धनंजय सिंह के गनर की हत्या, इलाके में खलबली

जौनपुर/लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. धनंजय सिंह के जेल जाने से पहले […]

Advertisement
UP: लोकसभा चुनाव के बीच जौनपुर में धनंजय सिंह के गनर की हत्या, इलाके में खलबली
  • April 17, 2024 12:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

जौनपुर/लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. धनंजय सिंह के जेल जाने से पहले अनीस उनकी सुरक्षा में तैनात थे.

गांव वालों को जमीन पर पड़ा मिला अनीस

गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि अनीस खान जमीन पर पड़ा हुआ है. इसके बाद गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अनीस को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनंजय की पत्नी को BSP ने दिया टिकट

बता दें पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. श्रीकला के बीएसपी उम्मीदवार बनने के कुछ ही घंटों के अंदर ही धनंजय सिंह के निजी गनर की हत्या कर दी गई. घटना के बाद रीठी गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement