लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। अब सभी सीटों पर चुनाव प्रचार भी थम गया है। सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई मांगें की हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से ऐसी व्यवस्था स्थापित करने को कहा, जिससे मतदान के दिन कोई भी पुलिसकर्मी किसी मतदाता का पहचान पत्र न चेक करे। इन मांगों को मानते हुए चुनाव आयोग ने यूपी पुलिस को निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में समाजवादी पार्टी ने कहा कि बूथ पर मतदान अधिकारी के अलावा कोई भी मतदाता का पहचान पत्र चेक न करे। पुलिस कर्मी मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी पहचान न करें।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से यह भी कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेक करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मुस्लिम महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग किए बिना ही वापस चली गईं। इससे भी मतदान प्रतिशत में कमी आई। चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार ऐसा न हो।
सपा की मांगो को मानते हुए यूपी चुनाव आयोग ने अफसरों को निर्देश दिया है कि पुलिस किसी भी महिला का बुर्का उतारकर उसका चेहरा चेक नहीं कर सकती है। इसके साथ ही पुलिस को किसी मतदाता का पहचान पत्र चेक करने का भी अधिकार नहीं है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि पुलिस का काम सुरक्षा और शांति व्यवस्था देखना है।
ये भी पढ़ेंः-
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की…
30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक!…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…