लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज विधानसभा में वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेगी, बजट से पहले माना जा रहा है कि इस बार सरकार करीब 7 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है। इस दौरान बताया जा रहा है कि बजट में 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में सरकार महिला, युवा सशक्तिकरण, किसानों के साथ-साथ नई विकास परियोजन कार्य पर जोर देगी।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगे और बजट पेश होने के बाद सदन में राज्यपाल अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बता दें, इससे पहले 26 मई 2022 को योगी सरकरा ने 6.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। जो अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जाता रहा है।
इस बार बजट में कुछ नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर खर्च बढ़ाया जा सकता है। वहीं बजट में किसी नए टैक्स को लगाने की संभावना काफी कम है।
इसके अलावा योगी सरकार बजट में प्रदेश में बनने वाले एक्सप्रेसवे के लिए बड़ी रकम का ऐलान किया जा सकता है। वहीं कानपुर में बन रहे पनकी और अलीगढ़ में हरदुआगंज पावर प्रॉजेक्ट के लिए भी धन की व्यवस्था होने की संभावना है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, कृषि के क्षेत्र में अधिक बजट देकर आम आदमी को राहत देने की तैयारी योगी सरकार कर रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को लेकर आम आदमी को काफी ज्यादा उम्मीद है। युवाओं को नौकरी, किसानों को फसल का न्यूनतम मूल्य और व्यापारी को कम ब्याज दर में कर्ज मिलने की उम्मीद योगी सरकार से है। वहीं बजट से पहले कानपुर के उद्यमी और व्यापारियों ने सरकार से मांग रखी कि सरकार को बजट में पुराने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खास पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। इसके अलावा कुछ उद्यमियों का मानना है कि सरकार जो कोरोना काल में नगर निगम टैक्स लिया जा रहा है, उसको भी सरकार को माफ करना चाहिए और पुराने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी सोचना चाहिए ।
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…