लखनऊ। यूपी सरकार आज साल 2023-24 का बजट सदन में प्रस्तुत करने जा रही है। इस साल लगभग 7 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे, पिछली बार 2022-23 का बजट 6.15 लाख करोड़ रुपए का था। इस साल बजट में युवाओं,किसान, शिक्षा और रोजगार से संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रित रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार शिक्षा को लेकर बजट में कुछ खास प्रावधान कर सकती है।
योगी सरकार इस साल के बजट में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके अलावा सरकार निजी स्कूलों में दो बहनों के पढ़ने पर एक की फीस को माफ करने के अलावा हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का ऐलान बजट में कर सकती है। केवल इतना ही नहीं अगले वित्त वर्ष पीएम श्री योजना भी यूपी में लागू हो सकती है। वही इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने का ऐलान कर सकती है। दूसरी ओर सरकार टाटा की सहायता से चलने वाली आईटीआई उच्चीकरण योजना को भी बजट में प्रमुखता से स्थान दे सकती है। इसके लिए सरकार मद में 900 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान कर सकती है।
बेटियों की शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से बड़ी योजना को लेकर खास प्रस्ताव की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अगर किसी निजी स्कूल में दो बहन पढ़ती हैं तो एक बेटी की फीस योगी सरकार भरेगी। इसके चलते एक बेटी की पढ़ाई मुफ्त में होगी। बता दे कि, योगी सरकार बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है। वही इस योजना के दौरान प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित हो सकती है।
ट्रांस बॉर्डर नदियों को साझा करने की अपील कर रहा चीन, भारत और बांग्लादेश के लिए बड़ी चिंता
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…