September 17, 2024
  • होम
  • Heatwave: यूपी और बिहार भीषण गर्मी की चपेट में, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

Heatwave: यूपी और बिहार भीषण गर्मी की चपेट में, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 18, 2023, 9:14 am IST

Heatwave, inkhabar। उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। आलम ये है कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बिहार में जहां पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा यूपी के बलिया में 54 लोगों की मौत गर्मी के कारण हो चुकी है, साथ ही लू के कारण बीमार होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

बिहार में क्या है हालात

बिहार भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से जूझ रहा है। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत पटना के दो बड़े अस्पतालों में हो गई है। इनमें से 19 की मौत एनएमसीएच और 16 की मौत पीएमसीएच में हुई है। यही नहीं पीएमसीएच में इस दौरान 105 लोग और एनएमसीएच में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रस्ति होकर भर्ती भी कराए गए है।

गर्मी के कारण 54 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी भीषण गर्मी के कारण तीन दिनों के भीतर 54 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में फीवर, सांस फूलने जैसी बीमारियों से करीब 400 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है।

गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं

फिलहाल अगले 2 दिनों तक बिहार और उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक गर्मी के साथ ही तेज गर्म हवाएं चलने की आंशका जाहिर की है। बता दें, 24 घंटे के दौरान यूपी के 22 जिले ऐसे हैं, जहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन