चिराग पासवान से मिलने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, NDA में हो सकते हैं शामिल

पटना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अचानक लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात करने उनके आवास पहुंच गए। इस बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है कि चिराग पासवान जल्द एनडीए में शामिल हो सकते हैं। चिराग पासवान से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बात की।

नित्यानंद राय ने क्या कहा ?

मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, चिराग पासवान के साथ हमारा संबंध काफी ज्यादा पुराना है। हम लोगों की मुलाकात होती है तो हमेशा चर्चा का विषय ये ही रहता है कि कैसे बिहार और देश की तरक्की की जा सकती है। महागठबंधन को लेकर नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम को देखकर सारी विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं। लेकिन इन लोगों के पास प्रधानमंत्री की तरह ना ही कोई बड़ा नेता है और ना ही गठबंधन को चलाने के लिए कोई नीति। पार्टी को कैसे चलाया जाता है ? इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। ये लोग एकजुट होकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार और देश की जनता 2024 में तीसरी बार भाजपा को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान देगी। इसके कारण ही सारा विपक्ष यानि महागठबंधन घबरा गया हैं।

नीतीश कुमार पर किया हमला

पिछले दस महीने में बिहार में 2500 से भी ज्यादा हत्याएं हुई, इसके अलावा बहन-बेटियां भी अब राज्य में सुरक्षित नहीं है। पिछले 10 महीने में 5000 से भी ज्यादा आपराधिक मामले राज्य में दर्ज किए गए हैं। पुलिस की मिलीभगत से अपराधियों को कोई डर नहीं है। यही है नीतीश कुमार का सुशासन ? नीतीश कुमार के साथ जब-जब एनडीए रही हमने उनसे हमेशा अच्छा काम करने की सलाह दी है।

नेताओं के साथ करेंगे बैठक

बता दें, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पार्टी के सभी बड़े नेताओं की बैठक पटना स्थित अपने आवास पर बुलाई है। इस बैठक में पार्टी नेताओं के साथ भावी रणनीति पर विचार-विमर्थ करेंगे। इसके अलावा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी एनडीए में शामिल होने का निर्णय बैठक में होगा।

पीएम मोदी को पत्र लिखकर दी थी बधाई

नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद से ही पासवान जदयू पर लगातार हमला कर रहे हैं। राज्य में हुए उपचुनाव में भी उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया था। इसके अलावा नए संसद भवन को बनाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बधाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन विकसित भारत की दिशा में नया कदम होगा। इसके अलावा चिराग पासवान अपने कार्यक्रमों में बिहार की गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधने से नहीं चूक रहे है एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे, और इसमें बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे।

Tags

bihar newsBihar PoliticsChirag PaswanChirag Paswan JDUChirag Paswan LJPChirag Paswan Nitish Kumarचिराग पासवानचिराग पासवान जदयूचिराग पासवान नीतीश कुमारचिराग पासवान लोजपाबिहार न्यूज
विज्ञापन