Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • उमेश पाल हत्याकांड: झांसी में असद और गुलाम के एनकाउंटर सीन का रिक्रिएशन करने पहुंची पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड: झांसी में असद और गुलाम के एनकाउंटर सीन का रिक्रिएशन करने पहुंची पुलिस

लखनऊ। यूपी पुलिस की टीम झांसी में आज उस जगह पर पहुंची जहां अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान पुलिस की टीम क्राइम सीन पर एनकाउंटर का रिक्रिएशन किया। बता दें कि असद और शूटर गुलाम को यहां 13 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में STF ने मार गिराया गया था। ये […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: झांसी में असद और गुलाम के एनकाउंटर सीन का रिक्रिएशन करने पहुंची पुलिस
  • April 25, 2023 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी पुलिस की टीम झांसी में आज उस जगह पर पहुंची जहां अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान पुलिस की टीम क्राइम सीन पर एनकाउंटर का रिक्रिएशन किया। बता दें कि असद और शूटर गुलाम को यहां 13 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में STF ने मार गिराया गया था। ये दोनों प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्‍याकांड में शामिल थे। इस शूटआउट के वायरल वीडियो में असद को गन लहराते हुए देखा गया था।

आतिन जफर हुआ गिरफ्तार

वहीं इस बीच उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें,  पुलिस ने अतीक के गुर्गे आतिन जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अतिन जफर वहीं व्यक्ति है जिसने असद के एटीएम से पैसे निकाले थे। इस दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी में अतिन जफर की फोटो कैद हो गई थी। बताया जा रहा है अतिन ने 24 फरवरी को असद के ATM से रात 9 बजे  पैसे निकाले थे। दरअसल पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ दिया था ताकि पुलिस उसकी लोकेशन न ट्रेस कर पाए।

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इससे एक दिन पहले अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया था। अतीक और उसके परिवार पर उमेश पाल की हत्या का आरोप था।

बेटे के साथ किया गया था दफन

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उसे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन करा गया था। बता दें, इससे पहले अतीक के पिता फिरोज अहमद और बेटा असद अहमद भी कसारी-मसारी कब्रिस्तान को भी यहीं दफन किया गया था।

Advertisement