लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर आई है। अतीक अहमद को प्रयागराज वापस लाने के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंच चुकी है। बता दें, 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस आज दोपहर तक अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकल सकती है। इससे पहले भी यूपी पुलिस अतीक प्रयागराज लेकर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज प्रशासन द्वारा अतीक के खिलाफ बी-वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद उसे जल्द पूछताछ के लिए प्रयागराज ले जाया जा सकता है।
इससे पहले 28 मार्च को अतीक को 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पेश होने के लिए प्रयागराज लाया गया था। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद और 5 अन्य नामजद थे। इसके साथ ही 4 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया था। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह थे। जिनका बाद में 28 फरवरी को अपहरण हुआ था। इसका भी आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा था। उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी थी।
बता दें, इससे पहले पिछली बार जब अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया था तब अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी। अतीक के परिजनों ने भी एनकाउंटर का डर जताया था। इससे पहले भी अतीक अहमद ने इस बात की आशंका जताई है कि यूपी में उसकी हत्या हो सकती है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…