भोपालः एमपी के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप को अंजाम देने वाले आरोपी के पिता बड़ा बयान सामने आया है। आरोपी के पिता राजू सोनी एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर मेरा बेटा सच में आरोपी है तो उसे पकड़कर थाने क्यों ले गए। सीधे गोली मार देनी चाहिए था। अगर मेरे बेटे की जगह मैंने ऐसा गुनाह किया होता तो सुसाइड कर लेता। पुलिस के हाथ कभी नहीं आता।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पिता से की थी बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि अगर पीड़िता की जगह मेरी बच्ची होती तो मैं भी यही चाहता की इस प्रकार के गुनाह जो भी करता है, उसे जीने का अधिकार नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे से उज्जैन में हुई घटना को लेकर अपने बेटे से चर्चा की थी लेकिन शहर में एक बच्ची के साथ गलत हुआ है। पर वह इस मामले पर कुछ नहीं बोला। वह रोज की तरह खाना, पीना, नहाना, सोना, करता रहा। वह किसी को शक तक होने नहीं दिया। वहीं आरोपी का नाम राकेश बताया जा रहा है।
आरोपी के पिता ने आगे कहा कि हमारा लड़का भरत ऑटो चलाता है. उसको पुलिसवाले कल (गुरुवार) ले गए थे। शहर में रेप की घटना हुई थी, यह तो हमको पहले ही पता चल गया था। समाचार में सुना था। पुलिस ने मेरे बेटे को आरोपी बनाया है। बाकी तो सच बाद में मालूम पड़ेगा कि इसने किया है या नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मेरा बच्चा है। मैं उसकी तारीफ करुंगा पर किसी के दिमाग में कब क्या आ जाए, कुछ बोल नहीं सकते।
आरोपी के बुजुर्ग पिता ने कहा कि हमने कुछ नहीं किया है। फिर भी हमें सजा मिल रही हैं। मैं शर्म के मारे मुंह छिपा रहा हूं। हमलोग बहुत परेशान है। मैं दूध लेने तक बाहर नहीं गया, कल से हमने रोटी भी नहीं खाई है। मेरी पत्नी की तबीयत खराब हो रही है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं यही बोल सकता हूं कि फांसी दे दो यो गोली मार दो। इसको फांसी मिलना चाहिए और जल्दी से जल्दी मिलनी चाहिए। पुलिस पकड़ती ही क्यों है ? वहीं शूट कर देना चाहिए।
पीड़िता के परिजनों को पता नहीं था घटना के बारें
उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना में सबसे आशचर्य की बात ये थी कि पीड़िता के परिजनों को अपनी बेटी के साथ हुई रेप की घटना के बारें में पता ही नहीं था। घटना की वीडियो सामने आ जाने के बाद परिजनों को पता चला की मेरी बच्ची के साथ इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है। उसके बाद 25 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराया गया था।
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…