कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रन पर ढेर हो गई और मैच के साथ-साथ खिताब भी हार गई.
नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर बदला ले लिया. कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रन पर ढेर हो गई और मैच के साथ-साथ खिताब भी हार गई.
टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और वह सात विकेट पर 117 रन ही बना सका, जिसमें गोंगाडी तृषा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए तृषा ने 47 गेंदों में 52 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. उनके अलावा मिथिला विनोद ने अंत में 12 गेंदों में 17 रन बनाकर अहम योगदान दिया.
INDIA – THE CHAMPIONS OF INAUGURAL U-19 ASIA CUP 🇮🇳
Captain Niki Prasad with the Asia Cup Trophy, the future star. pic.twitter.com/0I7w56L54v
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 22, 2024
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए. उनके अलावा निशिता अख्तर निशी ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज हावी नहीं हो सकें. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के लिए ओपनर फहोमिदा चोया और जुआरिया फिरदौस ने सर्वाधिक 18 और 22 रन बनाए। टीम की कप्तान सुमैया अख्तर कुछ खास नहीं कर सकीं और सोनम यादव की गेंद पर आउट हो गईं. टीम ने 69 रन के स्कोर पर अपने सात विकेट खो दिए थे.
हाल ही में बांग्लादेश की पुरुष टीम ने फाइनल में भारत को हराकर Under-19 एशिया कप का खिताब जीता. तब भारत फाइनल में 59 रनों से मैच हार गया था. बांग्लादेश को महिला टीम से भी ऐसी ही जीत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फाइनल में पासा पलट गया. इस तरह महिला टीम ने खिताब जीतकर एक पुराने घाव को हरा कर दिया है.
Also read…