अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानी बुधवार को पूरी दुनिया को चौंकाएंगे. अमेरिका 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है, जिसको लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई की जद में भारत भी आने वाला है लिहाजा जब ट्रंप से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि भारत 2 अप्रैल से अपने टैरिफ में कटौती करेगा, ट्ंप सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा करने वाले हैं.
रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने से पहले ट्रंप गरजे
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें लगता है कि बहुत से देश अपने टैरिफ कम करेंगे क्योंकि वे सालों से अमेरिका पर अनुचित तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं. यूरोपीय संघ को देखें तो उसने कारों पर पहले ही अपना टैरिफ घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है. इसकी घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी. ये बहुत छोटा टैरिफ है.
ट्रंप बोले भारत टैरिफ कम करेगा
ट्रंप ने कहा मैंने सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है. किसी ने ऐसा बहुत पहले ऐसा क्यों नहीं किया. मुझे लगता है कि कई देश अपने टैरिफ में कमी करेंगे. ट्रंप की टिप्पणी से कुछ समय पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. इस हाई टैरिफ के कारण उन देशों में अमेरिकी उत्पादों का आयात असंभव सा हो गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने कहा कि ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी श्रमिकों के प्रति अपनी घृणा को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है.
ह्वाइट हाउस बोला अमेरिका को लूटा गया
लेविट ने कहा, यदि आप अनुचित व्यापार प्रथा पर गौर कीजिए, अमेरिकी डेयरी पर यूरोपीय संघ 50 प्रतिशत टैरिफ लेता है. अमेरिकी चावल पर जापान में 700 प्रतिशत टैरिफ है जबकि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लेता है. अमेरिकी मक्खन व पनीर पर कनाडा लगभग 300 प्रतिशत टैरिफ वसूलता है. इसका नतीजा यह हुआ है कि इन बाजारों में अमेरिकी उत्पादों का आयात असंभव सा हो गया है. नतीजतन अमेरिकी व्यवसाय और रोजगार खत्म हो गये. लेविट से यह जानने की कोशिश की गई कि टैरिफ किस प्रकार के होंगे और कौन-कौन से देश इससे प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को खुद राष्ट्रपति इसका ऐलान करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Meta ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब Instagram और Facebook चलाने के लिए भरने पड़ेंगे पैसे!