श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग आतंकियों की कायराना हरकतें एक बार फिर तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, पुलिसकर्मियों ने इस घटना की जानकारी दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग आतंकियों की कायराना हरकतें एक बार फिर तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, पुलिसकर्मियों ने इस घटना की जानकारी दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई, दोनों ओर से फायरिंग की गई.
अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, उन्होंने बताया कि आतंकियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से भी उनके संबंध थे.