Advertisement

H3N2 वायरस से हुई दो लोगों की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। H3N2 वायरस जानलेवा होता जा रहा है। अब तक देश में इस वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं अब तक H3N2 समेत अन्य फ्लू से देश में तीन हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित मिले हैं। वायरस को […]

Advertisement
H3N2 वायरस से हुई दो लोगों की मौत, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
  • March 11, 2023 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। H3N2 वायरस जानलेवा होता जा रहा है। अब तक देश में इस वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं अब तक H3N2 समेत अन्य फ्लू से देश में तीन हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित मिले हैं।

वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को बढ़ते संक्रमण को लेकर सतर्कता के अलावा लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से सभी तरह की मदद देने का आश्वासन भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिया गया। इसके अलावा वायरस की गंभीरता को देखते हुए आज नीति आयोग सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के साथ बैठक करेगा। इसके अलावा वायरस के मामलों में आई तेजी से बचने के बाद राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने भी आज आंतरिक बैठक बुलाई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

इससे पहले 10 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों पर समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि है कि सभी राज्य इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोगों को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोविड सतर्कता नियमों का पालन करते हुए इससे बचा जा सकता है।

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरा

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर एक्सपर्ट्स से बात की थी जिसमें एक्सपर्ट्स ने बताया कि देश में इस समय कोरोना के मामलों में तो कमी हुई है, लेकिन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की सलाह दी है।

Advertisement