Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी फरार

Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी फरार

कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस की हिरासत से दो आतंकियों के फरार होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस और सेना ने आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके अलावा बारामूला में हर चौराहें की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा नाको में […]

Advertisement
बारामूला
  • April 5, 2023 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस की हिरासत से दो आतंकियों के फरार होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस और सेना ने आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके अलावा बारामूला में हर चौराहें की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा नाको में लगातार जांच की जा रही है।

बता दें, फरार आतंकवादियों को पुलिस ने मई 2022 में शराब की दुकान में किए गए ग्रेनेड हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। फरार आतंकवादियों की पहचान मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला के रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

कश्मीर में अलर्ट जारी

फिलहाल आतंकियों के फरार होने के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा घाटी में पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क मोड में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच करने के आदेश दिए गए है।

17 मई 2022 को हुआ था हमला

दोनों फरार आतंकियों ने 17 मई 2022 को दीवान बाग में एक शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका था। इस दौरान ग्रेनेड के फटने से चार कर्मचारी घायल हो गए थे, जिसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी। जिसके बाद हमले के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए लश्कर- ए-तैयबा और टीआरएफ का भंडाफोड़ कर दिया था। पुलिस ने मामले में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इन आतंकियों से 5 पिस्तौल, 23 ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। बता दें, शराब की दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी जम्मू के संभाग के रहने वाले थे।

तेलंगाना: बंदी संजय कुमार को हिरासत में लेने पर भड़की बीजेपी, पूरे राज्य में करेगी विरोध-प्रदर्शन

Advertisement