• होम
  • Breaking News Ticker
  • दोराहा में फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, चार जख्मी

दोराहा में फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, चार जख्मी

दोराहा. पंजाब के दोराहा बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, दोराहा के रामपुरा रोड स्थित एक स्टील फैक्टरी में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, फ़िलहाल, घायलों को लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. […]

accident
  • December 20, 2022 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दोराहा. पंजाब के दोराहा बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, दोराहा के रामपुरा रोड स्थित एक स्टील फैक्टरी में मंगलवार सुबह बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, फ़िलहाल, घायलों को लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान विनय और राहुल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20-25 साल थी, दोनों यूपी के निवासी बताए जा रहे हैं.

फक्ट्री मालिक पर केस

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि लोहे के शेड तक उड़ गए, वहीं धमाके के वक्त फैक्ट्री में छह से सात मजदूर काम कर रहे थे. बॉयलर फटने से पास खड़े मजदूर झुलस गए और दो की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं, फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फैक्टरी में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था, वहीं, पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया है, घायलों के नाम रमेश कुमार, हरीश कुमार, बाबूलाल मिश्रा और अनिल कुमार बताए जा रहे हैं जबकि मृतकों की पहचान विनय और राहुल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20-25 साल थी, दोनों यूपी के निवासी बताए जा रहे हैं. फ़िलहाल, घायलों को लुधियाना के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

 

नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

मध्य प्रदेश के बाद बिहार के नेता ने किया ‘पठान’ का विरोध, कहा- ‘सिनेमाघरों में नहीं होने देंगे रिलीज’