अमेरिका में ट्रंप का परिवारवाद! एक समधी को फ्रांस का राजदूत बनाया तो दूसरे को दी ये जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने मसाद के नियुक्ति की घोषणा खुद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मसाद एक काबिल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अरब और अमेरिकी लोगों के संबंधों को मजबूत करने में काफी अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
अमेरिका में ट्रंप का परिवारवाद! एक समधी को फ्रांस का राजदूत बनाया तो दूसरे को दी ये जिम्मेदारी

Vaibhav Mishra

  • December 2, 2024 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपनी टीम बना रहे हैं. इस बीच उन्होंने बड़ी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि अपने समधी मसाद बूलॉस को अरब और मिडिल ईस्ट मामलों का सलाहकार बनाया है. बता दें कि मसाद ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी के ससुर हैं. वे लेबनान मूल के अमेरिकी नागरिक हैं.

ट्रंप ने खुद की इसकी घोषणा

डोनाल्ड ट्रंप ने मसाद के नियुक्ति की घोषणा खुद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मसाद एक काबिल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अरब और अमेरिकी लोगों के संबंधों को मजबूत करने में काफी अहम भूमिका निभाई है.

दूसरे समधी को भी दी जिम्मेदारी

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने चार्ल्स कुशनर फ्रांस का अगला अमेरिकी राजदूत बनाने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि कुशनर एक बेहतरीन लीडर और परोपकारी इंसान हैं. बता दें कि चार्ल्स कुशनर रिश्ते में डोनाल्ड ट्रंप के समधी लगते हैं.

बेटी इवांका के ससुर हैं कुशनर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप और चार्ल्स कुशनर एक-दूसरे को रियल एस्टेट बिजनेस के वक्त से जानते हैं. साल 2009 में ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका की शादी चार्ल्स कुशनर के बेटे जैरेड कुशनर से हुई थी. जिसके बाद दोनों की पहचान रिश्तेदारी में बदल गई.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका से भी महंगा है इस देश का पासपोर्ट, जानें कितनी है इसकी रकम

Advertisement