नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने खास दोस्त एलन मस्क के हर फैसले का समर्थन करते हैं। लेकिन अब वो उनके एक कदम से नाखुश नजर आ रहे हैं। दरअसल टेस्ला के भारत आने की खबर है। हलांकि अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। डोनाल्ड ट्रंप एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के लिए भारत में अपनी कारें बेचना असंभव है। उन्होंने एलन मस्क की भारत में फैक्ट्री ओपन करने की योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह अमेरिका के लिए गलत होगा।
इंटरव्यू में ट्रंप ने विशेष रूप से आयातित कारों पर भारत के उच्च टैरिफ का जिक्र किया था। इस मुद्दे पर उन्होंने पीएम मोदी के साथ बात भी की थी। हालांकि दोनों नेताओं ने जल्द व्यापार समझौते की दिशा में काम करने पर सहमति जताई, लेकिन टैरिफ पर उनका गतिरोध अभी भी अनसुलझा है। ट्रंप ने कहा , दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं। उदाहरण के लिए भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेचना असंभव है। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने पहले ही नई दिल्ली और मुंबई में शोरूम के लिए स्थानों की पहचान कर ली है और भारत में 13 मिड-लेवल पदों के लिए विज्ञापन दिया है।
एलन मस्क लंबे समय से भारत के भारती आयात शुल्क की आलोचना करते रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगभग 100% आयात शुल्क लगता है, जो टाटा मोटर्स जैसी घरेलू वाहन निर्माताओं को सुरक्षा प्रदान करता है। हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में एक नई ईवी नीति पेश की है, जिसके तहत अगर कोई कार निर्माता कम से कम $500 मिलियन का निवेश करता है और स्थानीय कारखाना स्थापित करता है, तो आयात कर को घटाकर 15% कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ेंः- रेखा गुप्ता आज बनेंगी दिल्ली की चौथी महिला CM, साथ में मंत्री पद की शपथ लेंगे ये 6 विधायक