Trump war Plan Leak: दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति यानी अमेरिका के सीक्रेट प्लान को कोई लीक कर दे या कोई डिकोड कर दे सहसा यह यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा हुआ. बड़बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर हमले की जो योजना बनाई उसे ट्रंप के खासमखास ने लीक कर दिया और वो भी एक पत्रकार को. ट्रंप प्रशासन ने पुष्टि की है कि यमन में हूती सशस्त्र समूह पर होने हमले की जानकारी जिस निजी सोशल मीडिया चैट पर शेयर की जा रही थी, उसमें द अटलांटिक पत्रिका के एक पत्रकार को भी जोड़ लिया गया था.

चैट ग्रुप में उपराष्ट्रपति भी

इस चैट ग्रुप में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीआईए डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ, व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ सहित तमाम टॉप स्तर के लोग शामिल थे. ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम. मेरे लिए तो अटलांटिक एक ऐसी मैगज़ीन है जो बंद होने वाली है.

Trump war Plan LeakedTrump war Plan Leaked

Trump war Plan Leaked


पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग ने बताया कैसे मिली जानकारी

24 मार्च को द अटलांटिक में एडिटर-इन-चीफ जेफरी गोल्डबर्ग का एक आर्टिकल छपा है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें एक ग्रुप चैट में जोड़ा गया था जहां उच्च-स्तरीय सरकारी अफसर सैन्य कार्रवाइयों के बारे में चर्चा कर रहे थे. बकौल जेफरी गोल्डबर्ग 11 मार्च को सिग्नल एप पर मुझे एक मैसेज मिला था. इस अकाउंट की पहचान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज़ के रूप में बताई गई. 13 मार्च को इस पर एक नोटिफिकेशन आया जिसमें बताया गया कि मुझे एक चैट ग्रुप में जोड़ा गया है. इस ग्रुप का नाम ‘हूती पीसी स्मॉल ग्रुप’ था. ग्रुप में दावा किया गया कि हूती विद्रोहियों पर हमला के लिए इसी के ज़रिए समन्वय किया जाएगा.

15 मार्च को मुझे एक और मैसेज मिला जिसमें हूती विद्रोहियों पर हमला करने की बात कही गई थी. 2 घंटे बाद इसी चैट ग्रुप में वॉल्ट्ज़ ने लिखा, “ऑपरेशन सफल रहा”. गोल्डबर्ग ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि “दुनिया को 15 मार्च को [18:00 GMT] दोपहर 2 बजे से कुछ पहले पता चला कि अमेरिका यमन में हूती ठिकानों पर बमबारी कर रहा था. ” मुझे पहले बम के फटने से दो घंटे पहले पता चल गया था कि हमला हो सकता है. रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मुझे सुबह 11:44 बजे [15:44 GMT] वार प्लान की जानकारी दे दी थी.”

बाइडेन के सेक्रेटरी बोले अमेरिका सुरक्षित नहीं

इस लीक से अमेरिका में तूफान खड़ा हो गया है और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के पूर्व ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी पैट बटिगीग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “ये लोग अमेरिका को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं. वहीं, स्पीकर ऑफ़ द हाउस माइक जॉनसन ने कहा, “ट्रंप प्रशासन ने मान लिया है कि यह एक गलती थी.”

यह भी पढ़ें-

जॉर्डन का वो प्लान…जो कर देगा गाजा से हमास शासन का खात्मा; जानें पूरी खबर