अगरतला। उत्तरी त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के उग्रवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शहीद होने वाले जवान की पहचान 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हे मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के लिए राजधानी अगरताल ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।
सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि त्रिपुरा के बीएसएफ गश्ती दल पर एनएलएफटी के संदिग्ध विद्रोहियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान मुठभेड़ में जवान गिरजेश कुमार को गोली लग गई। घायल जवान को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा चौकी इलाके में एक अभियान पर गई हुई थी। तभी बांग्लादेश सीमा की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि उग्रवादी भारी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी शुरू, जवानो ने जब जवाबी कार्रवाई की तो वो घने जंगल की आड़ में भाग गए।
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर बीएसएफ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश से बात करेगी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई की वजह से उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके। फिलहाल मुठभेड़ के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन…
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…