September 30, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • त्रिपुरा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, BSF का एक जवान शहीद
त्रिपुरा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, BSF का एक जवान शहीद

त्रिपुरा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, BSF का एक जवान शहीद

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 19, 2022, 5:52 pm IST
  • Google News

त्रिपुरा:

अगरतला। उत्तरी त्रिपुरा में भारत और बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के उग्रवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।

मुठभेड़ में घायल हुआ जवान

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शहीद होने वाले जवान की पहचान 145वीं बटालियन के गिरजेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हे मुठभेड़ में घायल होने के बाद इलाज के लिए राजधानी अगरताल ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।

इलाज के दौरान हुई मौत

सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि त्रिपुरा के बीएसएफ गश्ती दल पर एनएलएफटी के संदिग्ध विद्रोहियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान मुठभेड़ में जवान गिरजेश कुमार को गोली लग गई। घायल जवान को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूसरी ओर से शुरू हुई गोलाबारी

बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा चौकी इलाके में एक अभियान पर गई हुई थी। तभी बांग्लादेश सीमा की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि उग्रवादी भारी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी शुरू, जवानो ने जब जवाबी कार्रवाई की तो वो घने जंगल की आड़ में भाग गए।

बांग्लादेश से की जाएगी बात

जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर बीएसएफ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश से बात करेगी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई की वजह से उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके। फिलहाल मुठभेड़ के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन