Tripura election: टिपरा मोथा प्रमुख का विवादित बयान, महल के कुछ हिस्सों को बेचकर भाजपा विधायक खरीदूंगा

अगरतला। त्रिपुरा में नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने वाले टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में केवल उनकी पार्टी ही सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।

क्या कहा प्रद्योत देबबर्मा ने ?

देबबर्मा ने कहा कि अगर हमारी पार्टी को चुनावों में 30 से कम सीटें मिलती है तो वह अपने महल के कुछ हिस्सों को बेचकर बीजेपी के 25-30 विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। देबबर्मा ने कहा कि उनके पास पैसा ही पैसा है। ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल बाकी दलों के विधायक ही बिकाऊ हैं? सिर्फ हम पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं? बीजेपी वालों को भी खरीदा जा सकता है।

बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

दक्षिण त्रिपुरा के 36- शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। मामले पर दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में मारपीट की खबर मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा शांतिबाजार थाने में प्राथामिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सीपीआई के समर्थक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

पीएम मोदी की अपील

PM MODI ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा त्रिपुरा के लोगों से आग्रह है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाए। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

बता दें, इस दौरान सुबह 11 बजे तक 32.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक साहा ने जनता से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है।

Tags

'Tripura Assembly elections2023 assembly electionamit shah tripura visitassembly election 2023assembly elections 2023buy BJP MLAControversial statement of Tipra Motha chiefelection 2023statement of Tipra Motha chieftipra motha in tripura election
विज्ञापन