Tripura election 2023: सुबह 11 बजे तक 32.6 प्रतिशत मतदान, बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान जारी है। इसी दौरान सुबह से शांतिपूर्वक चल रहे मतदान के बीच शांतिरबाजार के पोलिंग बूथ के बाहर सीपीआई समर्थक की पिटाई की खबर सामने आ रही है।

UPDATE | #TripuraAssemblyElections2023 | 32.06% voter turnout recorded till 11 am pic.twitter.com/ojMJoz0EJi

— ANI (@ANI) February 16, 2023

बता दें, दक्षिण त्रिपुरा के 36- शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। मामले पर दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में मारपीट की खबर मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा शांतिबाजार थाने में प्राथामिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सीपीआई के समर्थक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

पीएम मोदी की अपील

PM MODI ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा त्रिपुरा के लोगों से आग्रह है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाए। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें, त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1100 संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील बताए गए हैं। चुनाव कराने के लिए 31 हजार मतदान कर्मी और 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वोटिंग से पहले ही अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

Tags

'Tripura Assembly elections2023 assembly electionamit shah tripura visitassembly election 2023assembly elections 2023cpi supporterelection 2023tipra motha in tripura electionTripura assembly electionTripura Assembly Election 2023
विज्ञापन