इंफाल। मणिपुर में हिंसा के बाद बिगड़े माहौल को लेकर पिछले 4 दिनों से गृहमंत्री अमित शाह राज्य में पहुंचे हुए है। इस बीच सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को आदेश जारी कर ये जानकारी दी गई है। बता दें, इससे पहले […]
इंफाल। मणिपुर में हिंसा के बाद बिगड़े माहौल को लेकर पिछले 4 दिनों से गृहमंत्री अमित शाह राज्य में पहुंचे हुए है। इस बीच सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को आदेश जारी कर ये जानकारी दी गई है। बता दें, इससे पहले राजीव सिंह सीआरपीएफ में आईजी के पद पर थे। राजीव सिंह को मौजूदा डीजीपी पी डोंगेल की जगह रखा गया है। वहीं डोंगेल का ट्रासंफर गृह मंत्रालय में ओएसडी के पद पर कर दिया गया है।
Rajiv Singh appointed as Manipur DGP, Head of Police Force. P Doungel appointed as OSD(Home) pic.twitter.com/405d6FGfxi
— ANI (@ANI) June 1, 2023
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में लोगों को अवगत कराया। अमित शाह ने कहा कि जब से मणिपुर में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है, राज्य विकास के पथ पर निकल पड़ा है। लेकिन पिछले दिनों हुई घटनाओं में यहां कई लोगों की जान गई है। हमारी सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है। हिंसा की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि, पिछले 6 साल से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई है। मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में सफलता हासिल की है। पिछले एक महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिन नागरिकों की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति पीएम मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं।