कर्नाटक: 10 IAS अफसरों का हुआ तबादला, सूची में डायरेक्टर-जिला पंचायत CEO भी शामिल

बेंगलुरु: कर्नाटक में नई सरकार आ चुकी है जिसके बाद राज्य में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. अब सिद्धारमैया सरकार ने पहली बार प्रशासनिक अफसरों का ट्रांसफर किया है. इस दौरान 10 IAS अफसरों के भी तबादले हुए हैं जिसके लिए आदेश जारी किया गया है. सरकार ने जारी आदेश में कई अफसरों के प्रभार में बदलाव किए हैं. कई बड़े अफसरों का नाम इस सूची में शामिल है जिसमें डायरेक्टर से लेकर जिला पंचायत CEO का नाम भी जोड़ा गया है.

10 IAS officers in Karnataka transferred, official order issued pic.twitter.com/JqgjHv3Jzj

— ANI (@ANI) June 16, 2023

 

गौरतलब है कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके बाद कांग्रेस ने भारी बहुमत से सरकार बनाई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री का ताज सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री का ताज डीके शिवकुमार के सिर पर सजा. कांग्रेस ने राज्य की कुल 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. जहां भाजपा को महज 66 और जद (एस) को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. राज्य में सरकार बदलने के बाद ये पहली बार है जब प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं.

 

Tags

Administrative Efficiencyadministrative reshuffleBureaucracyCivil Servantscivil servicescurrent affairsDirector-District Panchayat CEO included in the listgovernanceGovernment Administrationgovernment decisiongovernment officialsias officersKarnataka Civil ServicesKarnataka IAS Transfer List TodayOfficial TransfersPosting Changespublic administrationState administrationstate governmentTransfer of 10 IAS officersTransfer Orderstransfer polic
विज्ञापन