बेंगलुरु: कर्नाटक में नई सरकार आ चुकी है जिसके बाद राज्य में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. अब सिद्धारमैया सरकार ने पहली बार प्रशासनिक अफसरों का ट्रांसफर किया है. इस दौरान 10 IAS अफसरों के भी तबादले हुए हैं जिसके लिए आदेश जारी किया गया है. सरकार ने जारी आदेश में कई अफसरों के प्रभार में बदलाव किए हैं. कई बड़े अफसरों का नाम इस सूची में शामिल है जिसमें डायरेक्टर से लेकर जिला पंचायत CEO का नाम भी जोड़ा गया है.
गौरतलब है कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके बाद कांग्रेस ने भारी बहुमत से सरकार बनाई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री का ताज सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री का ताज डीके शिवकुमार के सिर पर सजा. कांग्रेस ने राज्य की कुल 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. जहां भाजपा को महज 66 और जद (एस) को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. राज्य में सरकार बदलने के बाद ये पहली बार है जब प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं.