कानपुर में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, यात्रियों को लेने पहुंची बसें

कानपुर: भीमसेन स्टेशन और कानपुर के बीच अचानक शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस करीब 2 बजे के आस-पास पटरी से उतर गई। इसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सवार किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार की देर रात 2 बजे के आस-पास हुआ है। इस हादसे में भीमसेन स्टेशन और कानपुर स्टेशन के बीच ट्रेन के पटरी से अचानक उतर गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस इस हादसे का शिकार हुई है। ये एक्सप्रेस एक ब्लॉक सेक्शन में अचानक ही पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी भारतीय रेलवे ने जारी कर दिया है।

यात्रियों को लेने पहुंची बसें

जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक किसी भी यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए घटनास्थल पर बसें पहुंच गई हैं। इस घटना को लेकर लोको पायलट का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसकी वजह से बुरी तरह इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया और मुड़ा हुआ था।

लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था।

भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

(सोर्स- भारतीय रेलवे) https://t.co/sCvdVzgg4x pic.twitter.com/tcEKJQo9GD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024

Also Read…

Video: कोलकाता रेप कांड का उड़ाया मजाक, व्यूज के लिए इन्फ्लुएंसर ने बनाया ऐसा वीडियो, लोगों का फूटा गुस्सा

इन जानवरों को पालने से हो जाएंगे मालामाल, तरक्की देखकर रह जाएंगे हैरान

Tags

buses arrivedinkhabarkanpurpick up passengersSabarmati Express derailedToday NewsTrain Accident
विज्ञापन