नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है।अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। दरअसल यह हादसा एक प्राइवेट बस के ट्रक से टकराने के कारण हुआ। प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।
अलीगढ़ पुलिस ने इस हादसे के संबंध में एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना टप्पल क्षेत्र में बीती रात हुए हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जान गंवाने वाले 5 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। यातायात व्यवस्था सुचारू है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है। दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया गया।
वहीं, अलीगढ़ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः- नागपुर में अधिकारी की कार में EVM देख भड़के लोग, पथराव कर शीशे तोड़े, अब…
छोटे रोबोट ने बड़े रोबोट्स को बनाया गया अपना गुलाम, AI पर उठे सवाल
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…