सदर बाजार में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। 25 से लेकर 27 फरवरी तक शाही ईदगाह, सदर बाजार में अखिल भारतीय तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली की कुछ सड़कों और हिस्सों पर यातायात के बंद होने के अलावा डार्यवट रूट के बारे में जानाकरी दी है। […]

Advertisement
सदर बाजार में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Vikas Rana

  • February 26, 2023 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 25 से लेकर 27 फरवरी तक शाही ईदगाह, सदर बाजार में अखिल भारतीय तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली की कुछ सड़कों और हिस्सों पर यातायात के बंद होने के अलावा डार्यवट रूट के बारे में जानाकरी दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्वीट

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि 25-27 फरवरी 2023 तक शाही ईदगाह, सदर बाजार में अखिल भारतीय तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन के मद्देनजर कुछ सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृप्या निर्देशों का पालन करें। 25 फरवरी की मध्यरात्रि से जिन सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लगाया जा सकता है उनमें रानी झांसी रोड, ईदगाह रोड और राम कुमार मार्ग शामिल है।

इसके अलावा लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 25 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर 27 फरवरी को कार्यक्रम के अंत तक उपरोक्त सड़कों पर जाने से बचे। वही पहाड़ गंज, करोल बाग और तीस हजारी कोर्ट, आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों से आग्रह है कि वो सड़क पर संभावित देरी को देखते हुए घर से पहले निकल लें।

इसके अलावा आज सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भी कई रूट को बदला गया है जिसको लेकर सीबीआई मुख्यालय के आस-पास के सभी मुख्य मार्ग को बंद कर वहां धारा 144 लगा दी गई है। बता दें, सीबीआई दिल्ली शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए सीबीआई के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने की बात कही।

Advertisement