बिना अनुमति के स्तन और पेट को छुआ, रेसलर ने दर्ज कराए बयान, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। WFI  के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज करा दिए है। इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण पर वार्म – अप करने के दौरान गलत तरीके से छूने के अलावा कई बड़े आरोप लगाए है। बता दें, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में 21 अप्रैल को दर्ज की गई दो अलग-अलग शिकायतों में कम से कम आठ घटनाओं का जिक्र किया गया है।

क्या बोली महिला रेसलर ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में बृजभूषण के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की कम से कम आठ घटनाओं का जिक्र किया है। महिला पहलवान ने बताया है कि 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरन एक रेस्तरां में बृजभूषण सिंह ने कथित तौर पर उसके स्तन को छूने के बाद उसे टेबल पर शामिल होने के लिए कहा था। इस कथित घटना के बाद महिला पहलवान का खाने का मन नहीं हो रहा था। वह परेशान हो गई थी। उसने आरोप लगाया है कि ऐसी घटना उसके साथ 2019 में भी हुई खी। इस दौरान भी उनेक स्तन और पेट को छुआ गया था।

बिना अनुमति जांघों और कंधे को छुआ

पहलवान ने शिकायत में आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने दिल्ली में 21, अशोक रोड स्थित अपने सरकारी बंगले के भीतर स्थित WFI  कार्यालय में दो दिनों तक उसे गलत तरीके से छुते रहे। महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि उसकी सहमति के बिना उसकी जांघों और कंधे को छुआ गया। इसके बाद उसके स्तन को छुआ गया और अपना हाथ उसके पेट पर रख दिया। महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि उसे कहा गया कि ऐसा करके उसके सांस लेने के पैटर्न की जांच करना चाहता है। दूसरी महिला पहलवान ने भी अपनी शिकायत में इसी तरह के आरोप लगाए है।

बता दें, देश के ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

Tags

Brij Bhushan Sharan Singhbrij bhushan singhfemale wrestlerIndia News In Hindijantar mantarNational News In Hindiwrestlerwrestling federation of indiaजंतर मंतरपहलवानबृज भूषण शरण सिंहबृजभूषण सिंहभारतीय कुश्ती संघमहिला पहलवानरेसलर
विज्ञापन