• होम
  • Breaking News Ticker
  • आज की 5 बड़ी खबरें: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मौसम ने दी राहत, IMD ने लू चलने को लेकर जारी अलर्ट वापस लिया

आज की 5 बड़ी खबरें: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मौसम ने दी राहत, IMD ने लू चलने को लेकर जारी अलर्ट वापस लिया

संशोधित वक्त कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के तार बांग्लादेश से जुड़ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई शुरुआती रिपोर्ट मे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शक जताया गया है. मौसम ने थोड़ी राहत दी है और मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर जारी अलर्ट वापस ले लिया है.

Hearing in Supreme Court on Waqf Act
inkhbar News
  • April 16, 2025 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच इस पर सुनवाई करेगी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के तार बांग्लादेश से जुड़ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई शुरुआती रिपोर्ट मे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शक जताया गया है. उधर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर राबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. मौसम ने थोड़ी राहत दी है. आईएमडी ने 16 से 18 अप्रैल तक जारी लू के अलर्ट को वापस ले लिया. अब अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना कम हो गई है. हालांकि तापमान 38 से 41 डिग्री के आसपास रहेगा, यानी गर्मी तो रहेगी, लेकिन लू नहीं चलेगी.

1- वक्फ कानून पर सुप्रीम सुनवाई

वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार कोसुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच दोपहर दो बजे सुनवाई शुरू करेगी. जब से यह कानून बना है जगह जगह इसका विरोध हो रहा है और पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हुई है. सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि यह कानून संवैधानिक है या असंवैधानिक.

2- मुर्शिदाबाद हिंसा का बांग्लादेशी कनेक्शन

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद जिले में हुई है जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी गई है जिसमें बांग्लादेश कनेक्शनसामने आया है. रिपोर्ट मे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर शक जताया गया है.रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंसा की लंबे समय से प्लानिंग की जा रही थी. इस हिंसा में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और तुर्की के एक एनजीओ का भी हाथ निकलकर आ रहा है. इसी मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इमामों के साथ बैठक करेंग जबकि भाजपा बुधवार को शहीदी दिवस मनाएगी.

3-राबर्ट वाड्रा को ED ने फिर बुलाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है. मंगलवार को हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मंगलवार को उनसे छह घंटे पूछताछ चली और आज एक बार फिर उन्हें बुलाया गया है. वाड्रा का कहना है कि ईडी जितनी चाहे पूछताछ कर ले, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.

4-मौसम विभाग ने लू का अलर्ट वापस लिया

मौसम विभाग (IMD ने लू के अलर्ट को वापस ले लिया है. अगले एक हफ्ते तक लू का असर ज्यादा नहीं दिखेगा. हालांकि तापमान इस दौरान 38-41 डिग्री के बीच रहेग. ऐसे में गर्मी तो रहेगी, लेकिन लू नहीं चलेगी. सतही हवाएं तेज चलने के कारण तापमान कंट्रोल में रहेगा. बुधवार को आसमान साफ रहेगा जबकि शाम को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है.

5-संभल हिंसा में MP बर्क और शोएब इकबाल की पेशी

संभल हिंसा में वहां के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इक़बाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल बुधवार को न्यायिक आयोग के सामने पेश होंगे. दोनों को आयोग ने तलब किया है और उनकी पेशी 11 बजे हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

IMD Monsoon prediction 2025: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इस साल खूब बरसेंगे बदरा, अलनीनो का खतरा नहीं