Breaking News Ticker

आज आयकर समेत इन चीजों में होगा बदलाव, जिसका आपके जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली। एक अप्रैल यानि आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष के आने के साथ ही आयकर समेत कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है। जिनका सीधा असर आपकी- हमारी वित्तीय सेहत पर पड़ेगा। इसके अलावा 2023-24 के आम बजट में की गई घोषणाओं को भी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं जरूरी बदलावों के बारे में –

नई कर व्यवस्था लागू

2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था को लागू किया था। जिसको आज से लागू किया जाएगा। सरकार ने नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया है। इसके अलावा नई कर व्यवस्था में सरकार ने टैक्स रेट्स कम रखे है। बता दें, नई कर व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के 7 टैक्स स्लैब हैं जिसमें 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर उच्चतम टैक्स रेट है। नई व्यवस्था के विपरीत, पुरानी व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के चार टैक्स स्लैब हैं, जिनकी अधिकतम दर 10 लाख से अधिक आय पर लागू होती है। इसके अलावा अगर आप अगले वित्त वर्ष से आयकर रिटर्न भरने के लिए पुरानी या नई कर व्यवस्था में से किसी एक का चयन नहीं करते हैं तो प्रक्रिया के तहत खुद ही नई व्यवस्था में शामिल हो जाएंगे।

महिला बचत योजना की शुरूआत

सरकार ने पहली बार महिला सम्मान बचत योजना की शुरूआत की है। इसके तहत महिलाओं या युवतियों के नाम पर अधिकतम दो लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस पर 7.50 फीसदी की दर से तय ब्याज मिलेगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 2023-24 के बजट में पेश यह योजना केवल दो साल के लिए होगी। इस अवधि के दौरान दो लाख के निवेश पर कुल 30 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसमें आंशिक निकासी की सुविधा दी जाएगी।

SCSS की ब्याज दर में बदलाव

वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और पोस्ट ऑफिस मासिक योजना में निवेश दोगुना हो जाएगा। SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) में अब आप 15 लाख रुपए की जगह 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। बता दें, पहले 15 लाख रुपए के निवेश में 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से 6 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलते थे।

ऑनलाइन गेमिंग में 30 फीसदी टैक्स

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए होने वाली कमाई पर अब 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना है। पहले 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा की कमाई पर ही टैक्स लगता था। इसके अलावा, आयकर रिटर्न दाखिल करते समय अब ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मिलने वाली रकम की जानकारी भी देनी होगी।

कार होगी महंगी

देश में 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे। इससे वाहन निर्माता कंपनियां बीएस-6 के दूसरे चरण के कड़े उत्सर्जन नियम के अनुसार गाड़ियां बनाना या पुरानी गाड़ियों के इंजन अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं। इससे कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है। यही वजह है कि मारुति, टाटा मोटर्स, होंडा समेत कई कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ाने वाली हैं।

सोने की ब्रिकी में किया यह बदलाव

उपभोक्ता मंत्रालय 1 अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री के नियम बदल रहा है। नए नियम के अनुसार, 31 मार्च 2023 के बाद चार अंक वाले एचयूआईडी ( हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) वाले गहनों की बिक्री नहीं होगी। एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह अंकों वाले हॉलमार्क जूलरी की ही बिक्री की जाएगी।

स्टैंडर्ड डिडक्शन अब नई कर व्यवस्था का हिस्सा

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन अब नई कर व्यवस्था का हिस्सा होगा। इसके लिए करदाता 50,000 रुपये तक का दावा कर सकता है, जबकि 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक की आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी को स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 52,500 रुपये का लाभ होता है। नए वित्त वर्ष से गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमैंट की सीमा 25 लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह तीन लाख ही थी। 2002 में इसे तीन लाख रुपये किया गया था।
Vikas Rana

Recent Posts

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

1 hour ago

PM Modi Kuwait Visit: दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…

2 hours ago

ग्रेग चैपल का कहना है, विराट कोहली एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम का सामना कर रहे हैं, जानें EPDS के बारे में

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…

2 hours ago

इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इन 3 खिलाड़ियों की हुई चौंकाने वाली एंट्री

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…

2 hours ago

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट रद्द हो सकता है? जानें वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…

2 hours ago

ब्राजील में घर से टकराया प्लेन, 10 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

2 hours ago