नई दिल्ली। एक अप्रैल यानि आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष के आने के साथ ही आयकर समेत कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है। जिनका सीधा असर आपकी- हमारी वित्तीय सेहत पर पड़ेगा। इसके अलावा 2023-24 के आम बजट में की गई घोषणाओं को भी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं जरूरी बदलावों के बारे में –
2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था को लागू किया था। जिसको आज से लागू किया जाएगा। सरकार ने नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया है। इसके अलावा नई कर व्यवस्था में सरकार ने टैक्स रेट्स कम रखे है। बता दें, नई कर व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के 7 टैक्स स्लैब हैं जिसमें 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर उच्चतम टैक्स रेट है। नई व्यवस्था के विपरीत, पुरानी व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के चार टैक्स स्लैब हैं, जिनकी अधिकतम दर 10 लाख से अधिक आय पर लागू होती है। इसके अलावा अगर आप अगले वित्त वर्ष से आयकर रिटर्न भरने के लिए पुरानी या नई कर व्यवस्था में से किसी एक का चयन नहीं करते हैं तो प्रक्रिया के तहत खुद ही नई व्यवस्था में शामिल हो जाएंगे।
सरकार ने पहली बार महिला सम्मान बचत योजना की शुरूआत की है। इसके तहत महिलाओं या युवतियों के नाम पर अधिकतम दो लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस पर 7.50 फीसदी की दर से तय ब्याज मिलेगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 2023-24 के बजट में पेश यह योजना केवल दो साल के लिए होगी। इस अवधि के दौरान दो लाख के निवेश पर कुल 30 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसमें आंशिक निकासी की सुविधा दी जाएगी।
वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और पोस्ट ऑफिस मासिक योजना में निवेश दोगुना हो जाएगा। SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) में अब आप 15 लाख रुपए की जगह 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। बता दें, पहले 15 लाख रुपए के निवेश में 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से 6 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलते थे।
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए होने वाली कमाई पर अब 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना है। पहले 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा की कमाई पर ही टैक्स लगता था। इसके अलावा, आयकर रिटर्न दाखिल करते समय अब ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मिलने वाली रकम की जानकारी भी देनी होगी।
देश में 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे। इससे वाहन निर्माता कंपनियां बीएस-6 के दूसरे चरण के कड़े उत्सर्जन नियम के अनुसार गाड़ियां बनाना या पुरानी गाड़ियों के इंजन अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं। इससे कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है। यही वजह है कि मारुति, टाटा मोटर्स, होंडा समेत कई कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ाने वाली हैं।
उपभोक्ता मंत्रालय 1 अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री के नियम बदल रहा है। नए नियम के अनुसार, 31 मार्च 2023 के बाद चार अंक वाले एचयूआईडी ( हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) वाले गहनों की बिक्री नहीं होगी। एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह अंकों वाले हॉलमार्क जूलरी की ही बिक्री की जाएगी।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…