Breaking News Ticker

आज आयकर समेत इन चीजों में होगा बदलाव, जिसका आपके जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली। एक अप्रैल यानि आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष के आने के साथ ही आयकर समेत कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है। जिनका सीधा असर आपकी- हमारी वित्तीय सेहत पर पड़ेगा। इसके अलावा 2023-24 के आम बजट में की गई घोषणाओं को भी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं जरूरी बदलावों के बारे में –

नई कर व्यवस्था लागू

2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई कर व्यवस्था को लागू किया था। जिसको आज से लागू किया जाएगा। सरकार ने नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किया है। इसके अलावा नई कर व्यवस्था में सरकार ने टैक्स रेट्स कम रखे है। बता दें, नई कर व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के 7 टैक्स स्लैब हैं जिसमें 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर उच्चतम टैक्स रेट है। नई व्यवस्था के विपरीत, पुरानी व्यवस्था में 0 फीसदी से 30 फीसदी तक के चार टैक्स स्लैब हैं, जिनकी अधिकतम दर 10 लाख से अधिक आय पर लागू होती है। इसके अलावा अगर आप अगले वित्त वर्ष से आयकर रिटर्न भरने के लिए पुरानी या नई कर व्यवस्था में से किसी एक का चयन नहीं करते हैं तो प्रक्रिया के तहत खुद ही नई व्यवस्था में शामिल हो जाएंगे।

महिला बचत योजना की शुरूआत

सरकार ने पहली बार महिला सम्मान बचत योजना की शुरूआत की है। इसके तहत महिलाओं या युवतियों के नाम पर अधिकतम दो लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस पर 7.50 फीसदी की दर से तय ब्याज मिलेगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 2023-24 के बजट में पेश यह योजना केवल दो साल के लिए होगी। इस अवधि के दौरान दो लाख के निवेश पर कुल 30 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा। इसमें आंशिक निकासी की सुविधा दी जाएगी।

SCSS की ब्याज दर में बदलाव

वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और पोस्ट ऑफिस मासिक योजना में निवेश दोगुना हो जाएगा। SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) में अब आप 15 लाख रुपए की जगह 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। बता दें, पहले 15 लाख रुपए के निवेश में 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से 6 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलते थे।

ऑनलाइन गेमिंग में 30 फीसदी टैक्स

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए होने वाली कमाई पर अब 30 फीसदी टैक्स का भुगतान करना है। पहले 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा की कमाई पर ही टैक्स लगता था। इसके अलावा, आयकर रिटर्न दाखिल करते समय अब ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मिलने वाली रकम की जानकारी भी देनी होगी।

कार होगी महंगी

देश में 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे। इससे वाहन निर्माता कंपनियां बीएस-6 के दूसरे चरण के कड़े उत्सर्जन नियम के अनुसार गाड़ियां बनाना या पुरानी गाड़ियों के इंजन अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं। इससे कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है। यही वजह है कि मारुति, टाटा मोटर्स, होंडा समेत कई कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ाने वाली हैं।

सोने की ब्रिकी में किया यह बदलाव

उपभोक्ता मंत्रालय 1 अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री के नियम बदल रहा है। नए नियम के अनुसार, 31 मार्च 2023 के बाद चार अंक वाले एचयूआईडी ( हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) वाले गहनों की बिक्री नहीं होगी। एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह अंकों वाले हॉलमार्क जूलरी की ही बिक्री की जाएगी।

स्टैंडर्ड डिडक्शन अब नई कर व्यवस्था का हिस्सा

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन अब नई कर व्यवस्था का हिस्सा होगा। इसके लिए करदाता 50,000 रुपये तक का दावा कर सकता है, जबकि 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक की आय वाले प्रत्येक वेतनभोगी को स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 52,500 रुपये का लाभ होता है। नए वित्त वर्ष से गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमैंट की सीमा 25 लाख रुपये कर दी गई है। पहले यह तीन लाख ही थी। 2002 में इसे तीन लाख रुपये किया गया था।
Vikas Rana

Recent Posts

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

27 seconds ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

12 minutes ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

21 minutes ago

झारखंड चुनाव प्रचार में CM सोरेन का जलवा, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, मोदी टीम काफी पीछे

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…

32 minutes ago

यात्रियों की शिकायतों पर रेलवे करेगा तुरंत कार्रवाई, लापरवाही की तो भरना होगा 10 लाख का जुर्माना

रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…

36 minutes ago

WhatsApp पर भी आसानी से कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें लें सेटिंग्स

कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…

1 hour ago