नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात करेंगे। इस बार की मन की बात इसलिए भी खास है क्योंकि इस श्रृंखला का ये 100वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई खास तैयारियां भी कर ली गई है। बता दें, इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख से भी ज्यादा सेंटरों के अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ में भी किया जाएगा । वहीं इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठन, सिविल सोसायटी और अन्य संस्थाएं भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाली हैं।
इसके अलावा मन की बात कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा एक स्मारक डाक टिकट और 100 रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा। पीएम मोदी ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वे अपने रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस पर माइक्रोसॉप्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।
इसके अलावा मन की बात को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी सुना जाएगा। बता दें, न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास, सामुदायिक संगठन साथ मिलकर न्यू जर्सी में डेढ़ बजे मन की बात को सुनेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर दिल्ली भाजपा ने भी खास तैयारी की है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 6530 स्थानों पर इस कार्यक्रम को सुना जाएगा।
वहीं मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
इस दौरान बिल गेट्स ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, मन की बात कार्यक्रम ने महिलाओं के आर्थिक, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर विकास के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का काम किया है।
बता दें, मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी आम लोगों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 में हुआ था। इसके बाद इसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में होता है।
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…