Pm Modi G7 Visit: प्रधानमंत्री के दौरे का आज दूसरा दिन, हिरोशिमा परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जी7 की मीटिंग के लिए जापान के दौरे पर है। आज पीएम मोदी के जापान दौरे का दूसरा दिन है। इसी दौरान पीएम मोदी हिरोशिमा में उस जगह पर पहुंचे हैं, जहां 78 साल पहले अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था। बता दें, पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल में परमाणु बम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

PM Modi, leaders of G7 invited countries, pay floral tribute at Hiroshima Peace Memorial in Japan

Read @ANI Story | https://t.co/kCFfg5L5c1#PMModi #G7Summit #Hiroshima #Japan pic.twitter.com/l4RLswFzYR

— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2023

ब्रिटेन के पीएम से की मुलाकात

बता दें, पीएम मोदी दूसरे दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की इस दौरान दोनों देशों ने व्यापार, विज्ञान समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का वादा किया है। इसके बाद पीएम मोदी इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स को- ऑपरेशन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी के लिए निकलेंगे।

PM Modi meets with UK PM Rishi Sunak in Japan's Hiroshima, says "The meeting with PM Sunak was a very fruitful one. We discussed boosting cooperation in trade, innovation, science and other such sectors." pic.twitter.com/l9v0IMtrza

— ANI (@ANI) May 21, 2023

कल जेलेंस्की से की थी मुलाकात 

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने क्वॉड के नेताओं से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि, क्वाड ग्रुप इंडो पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मंच है। ये विश्व व्यापार, इनोवेशन और विकास का इंजन है। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने 2024 में क्वाड की बैठक भारत में होने का ऐलान भी किया है।

Tags

japannarendra modiPMpm in japanpm japan photospm latest newsPM modiऋषि सुनकजापानजेलेंस्कीनरेंद्र मोदीपीएमपीएम इन जापानपीएम जापान फोटोजपीएम मोदीब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
विज्ञापन