Advertisement

गुजरात में बलि देने के लिए पति पत्नी ने सिर काट अग्निकुंड में चढ़ाए, जानिए क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट जिले से अंधविश्वास की खबर आई है। यहां एक पति पत्नी ने कथित तौर पर गिलोटिन जैसे उपकरण का इस्तेमाल कर के खुद ही अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली ताकि वे अपने सिर की बलि दे सकें। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दम्पति […]

Advertisement
गुजरात में बलि देने के लिए पति पत्नी ने सिर काट अग्निकुंड में चढ़ाए, जानिए क्या है पूरा मामला
  • April 17, 2023 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट जिले से अंधविश्वास की खबर आई है। यहां एक पति पत्नी ने कथित तौर पर गिलोटिन जैसे उपकरण का इस्तेमाल कर के खुद ही अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली ताकि वे अपने सिर की बलि दे सकें। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दम्पति ने गिलोटिन नाम का उपकरण घर पर ही बनाया था।बता दें, गिलोटिन सिर काटकर मृत्युदंड देने के लिए डिजाइन किया गया एक उपकरण होता है।

गुजरात पुलिस ने क्या कहा

मामले को लेकर विंछिया थाने के उप निरीक्षक इंद्रजीतसिंह जडेजा ने बताया कि 38 वर्षीय हेमूभाई मकवाना और उसकती पत्नी हंसाबेन ने विंछिया गांव में अपने खेत में एक झोपड़ी में उपकरण के ब्लेड से सिर काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों पति- पत्नी ने आत्महत्या की योजना को इस तरह अंजाम दिया कि उनके सिर कटने के बाद खुद ही लुढ़कर अग्रिनकुंड में चले जाए। साथ ही उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

जडेजा ने बताया कि, पति पत्नी ने रस्सी से बंधे गिलोटिन जैसे यंत्र के नीचे अपना सिर रखने से पहले एक अग्रिनकुंड तैयार किया। जैसे ही उन्होंने रस्सी को छोड़ा, लोहे का ब्लेड उन पर गिरा जिससे उनके सिर धड़ से अलग हो गए और अग्निकुंड में जा गिरा। पुलिस के अनुसास ये घटना शनिवार रात की है।

सुसाइड नोट हुआ बरामद

इसके अलावा पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों से माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा, अधिकारी ने कहा कि फिलहाल मामले में दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले को लेकर दंपति के रिश्तेदारों ने कहा कि, दोनों पिछले एक साल से हर दिन झोपड़ी में पूजा कर रह थे। फिलहाल ऐसा कुछ होगा इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी।

Advertisement