TMC ने सारी हदें की पार, हिंसक घटनाओं पर बंगाल BJP अध्यक्ष का ट्वीट

West Bengal। पश्चिम बंगाल में पंचायत की 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतदान जारी है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बंगाल में 928 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए ये मतदान हो रहा है। वही पंचायत […]

Advertisement
TMC ने सारी हदें की पार, हिंसक घटनाओं पर बंगाल BJP अध्यक्ष का ट्वीट

Vikas Rana

  • July 8, 2023 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

West Bengal। पश्चिम बंगाल में पंचायत की 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतदान जारी है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बंगाल में 928 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए ये मतदान हो रहा है। वही पंचायत चुनाव में मतदाताओं कुल संख्या 5.67 करोड़ है। इस बीच बंगाल के अलग-अलग बूथों से मारपीट और हत्या करने की घटनाएं सामने आ रही है।

BJP अध्यक्ष ने किया ट्वीट

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ सुकनता मजूमदार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, TMC की गुंडागर्दी ने सारी हदें पार कर दी है और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।

बता दें,  कूचबिहार के फोलिमारी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट माघम विश्वास की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा बूथ संख्या 4/38 पर बम फेंके गए और गोलीबीरी की गई है। वहीं मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, खारग्राम और रेजीनगर में टीएमसी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।

मतदान खत्म हुआ

बंगाल में हो रही हिसंक घटनाओं को लेकर सीपीआईएम राज्य सचिव मोहम्मद सलीन ने मतदान खत्म होने की बात की है। सलीन ने एक बूथ की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, बूथ के मतपत्रों, मतपेटियों की स्थिति देखिए बंगाल में मतदान खत्म हो चुका है। ये तस्वीर डायमंड हार्बर की है।

मुर्शिदाबाद में भिड़े TMC- BJP कार्यकर्ता

मतदान शुरू होने से पहले मुर्शिदाबाद के डोमकल में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई इस दौरान गोली चलने की भी सूचना है। गोलीबारी में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता सोहेल राणा और अमरुल विश्वास को गोली लगी है। फिलहाल दोनों को मुर्शिदाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।

83 हजार जवान तैनात

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य में केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों को तैनात किया गया है। केंद्रीय बलों के साथ ही 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

Advertisement