Advertisement

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने मांगी माफी, चूमा था बच्चे का होंठ, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल इऩका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक बच्चे के होंठ को चुमते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें दलाई लामा बच्चे को ‘जीभ चूसने’ के लिए कहते हैं, अब भारी विरोध के बाद […]

Advertisement
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने मांगी माफी, चूमा था बच्चे का होंठ, वीडियो वायरल
  • April 10, 2023 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल इऩका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक बच्चे के होंठ को चुमते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें दलाई लामा बच्चे को ‘जीभ चूसने’ के लिए कहते हैं, अब भारी विरोध के बाद दलाई लामा ने इसके लेकर माफी मांगी है।

दलाई लामा ने की क्षमा याचना

बता दें कि तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने इस वीडियो पर गहरा खेद जताया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो बच्चे को गले लगाते और उसके होठों को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर अधिकारिक बयान देते हुए दलाई लामा ने कहा है कि, ये वीडियो हालिया बैठक का है, दलाई लामा ने बच्चे और परिवार से माफी है और उन्होंने अपने शब्दों के लिए भी क्षमा याचना की है।

तेनजिन ग्यात्सो असली नाम

गौरतलब है कि दलाई लामा का असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है। इनका जन्म 6 जुलाई 1935 में हुआ था। ग्यात्सो तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु हैं। जब 1949 में चीन ने तिब्बत पर हमला किया था, उस समय उनको परमपावन दलाई लामा कहा गया है। इस दौरान उन्होंने तिब्बत की पूर्ण राजनीतिक सत्ता को अपने हाथ में ले ली और उनको दलाई लामा का पद दे दिया गया।

Advertisement