स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार पर गिरी गाज, हुई कार्रवाई

नई दिल्ली, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस पति-पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, आईएएस पति-पति का गुरुवार शाम ट्रांसफर कर दिया गया है. IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. कोच ने किया था […]

Advertisement
स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार पर गिरी गाज, हुई कार्रवाई

Aanchal Pandey

  • May 26, 2022 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस पति-पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, आईएएस पति-पति का गुरुवार शाम ट्रांसफर कर दिया गया है. IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है.

कोच ने किया था दावा

दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे. लेकिन अब उन्हें 7 बजे ही ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में खलल पैदा होता है. बता दें कि 1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने अपने उपर लगे इन आरोपों को गलत बताया था, उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी कभार अपने कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे कोच की ट्रेनिंग या अन्य एथलीट्स की प्रैक्टिस में कोई रुकावट आती है.

गौरतलब है, दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था. स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने इसपर कहाकि स्टेडियम की टाइमिंग पहले 4-6 बजे तक थी. फिर गर्मी को देखते हुए इसे 7 बजे तक कर दिया गया था. अजीत चौधरी ने यह भी कहा कि शाम सात बजे के बाद स्टेडियम में कोई IAS आते हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है क्योंकि वह 7 बजे वहां से चले जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी इस मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम (दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम परिसर) परिसर खाली करना पड़ता है, क्योंकि एक आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते के साथ वहां टहलना चाहते हैं.’

 

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement