नई दिल्ली। दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर NHRC को चिट्ठी लिखी है, इस बार उसने दिल्ली सरकार नहीं बल्कि जेल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। बता दें, सुकेश ने NHRC को लिखी चिट्ठी में जेल अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। सुकेश चंद्रशेखर ने इस लेटर में आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों ने उसे अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और पूर्व जेल डीजी संदीप गोयल के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने को कहा है। इसे लेकर उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में कहा कि अधिकारियों ने उसको धमकी देते हुए कहा कि अगर वह बयान वापस नहीं लेते हैं तो टिल्लू ताजपुरिया और अंकित गुर्जर की तरह उसकी भी जेल में हत्या कर दी जाएगी। सुकेश ने आरोप लगाया कि उससे प्रोटेक्शन मनी की मांग की जा रही है। सुकेश ने कहा कि उसको अधिकरियों ने उनकी मांग पूरी करने के लिए 7 दिन का समय दिया है
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उसका सबसे बड़ा दुश्मन जेल एडमिनिस्ट्रेशन है। सुकेश ने NHRC के अध्यक्ष से सरप्राइज जेल विजिट की भी अपील की है। साथ ही ठग सुकेश ने NHRC अध्यक्ष को तत्काल उसकी शिकायत पर एक्शन लेने का अनुरोध किया है। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि उसे जेल में पूरी तरह से अमानवीय स्थिति वाले वॉर्ड में रखा गया है। उसे जेल में अकेला रखा गया है और दूसरे कैदियों से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…