नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बवाना इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेन्स बिश्नोई-गोलडी बरार गैंग के तीन कुख्यात गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों शार्प शूटर्स ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर 3 से 4 राउंड फायर भी की वहीं एक सिपाही की तो जैकेट में भी गोली लग गई, […]
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बवाना इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेन्स बिश्नोई-गोलडी बरार गैंग के तीन कुख्यात गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों शार्प शूटर्स ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर 3 से 4 राउंड फायर भी की वहीं एक सिपाही की तो जैकेट में भी गोली लग गई, लेकिन गनीमत ये रही कि गोली बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से शरीर को छू तक नहीं पाई. तीनों शार्प शूटर्स की पहचान नवीन, मनोज और कर्मबीर के रूप में हुई है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की ये मुठभेड़ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 इलाके में हुई, यहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बिश्नोई गैंग आमने-सामने आ गया कर दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, गनीमत रही कि गोली बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और ये तीनों बदमाश लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ की जाएगी और गिरोह की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली जाएगी.
पुलिस ने दावा किया है कि पकड़े गए तीनों बदमाश पिछले कई दिनों से नियमित रूप से सिग्नल ऐप के जरिए कनाडा में गोल्डी बरार के साथ सीधे संपर्क में थे. पुलिस के मुताबिक, अपने सोर्स के जरिए गोल्डी बरार ने पैसे, शेल्टर और हथियारों की व्यवस्था की है, जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सिद्धू मूसे वाला केस में बड़ी कार्रवाई की गई यही, जिसके तहत फरार शूटर दीपक मुंडी और उसके साथ कपिल और राजिंदर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें, दीपक मुंडी वहीं आरोपी है जिसने मौके पर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी जबकि कपिल और राजिंदर लॉजिस्टिक सपोर्ट में शामिल थे.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम