शनिवार को मुंबई पुलिस को कॉल कर धमकी दी गई कि प्रधानमंत्री को जल्द बम से उड़ा दिया जाएगा।
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। शनिवार को मुंबई पुलिस को कॉल कर धमकी दी गई कि प्रधानमंत्री को जल्द बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरे कॉल को लेकर मुंबई पुलिस के अधिकारी का कहना है कि जिस नंबर से कॉल आया है, वह राजस्थान के अजमेर का है। संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है।
ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आज सुबह व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंटों और पीएम मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की बात की गई थी। जांचकर्ताओं को संदेह है कि मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। इससे पहले भी मुंबई पुलिस को हाल ही में पीएम मोदी को मारने को लेकर धमकी भरे संदेश मिले थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 6 साल में तीन धमकियां मिल चुकी है। 2023 में हरियाणा के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। वह खुद को हरियाणा के मोहाना गांव का रहने वाला बता रहा था। उसने कहा कि पीएम मोदी मेरे सामने आ जाए तो मैं उन्हें गोली मार दूं।
साल 2022 में भी पीएम मोदी को जेवियर नाम के एक व्यक्ति ने धमकी दी थी। केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को खत भेजकर धमकी दी गई थी। इसमें लिखा हुआ था कि मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा करूंगा, उस समय पीएम मोदी केरल दौरे पर जाने वाले थे।
साल 2018 में महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी। वह खुद को आतंकी संगठन जैश-ए -मोहम्मद का सदस्य बता रहा था। फेसबुक पोस्ट में उसने ISIS के झंडे की फोटो भी लगाई थी।
फ़ौरन इनको चलता करो! ये भारत के लिए कितना खतरनाक है रोहिंग्या, iTV सर्वे देखकर चौंक जाएंगे