नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले सात दिनों से जारी है। इस बीच पहलवानों को खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों और विपक्ष के बड़े नेताओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जहां आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंची, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं। इसी बीच केजरीवाल ने पहलवानों के समर्थन में बयान देते हुए कह कहा कि जिन लोगों ने देश का नाम रोशन किया था वो ही आज परेशान हैं। वहीं केजरीवाल ने दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा देने की भी मांग की।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, देश के पहलवान इस समय परेशान हैं। जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, जिन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीते हैं, वो यहां विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बता दें, जिस समय केजरीवाल बयान दे रहे थे उसी दौरान उनके समर्थर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
जिस व्यक्ति ने हमारी बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया, ऐसे व्यक्ति को तुरंत सजा देकर फांसी पर लटका देना चाहिए। इस समय जो भी भारत देश से प्यार करता है, वो पहलवानों के साथ खड़ा है। इस समय पूरा देश पहलवानों के साथ खड़ा है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है।
बता दें कि देश के कई दिग्गज खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं। जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और इरफान पठान शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट लिखी है और उनके लिए न्याय मांगा है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…