लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज NDA में शामिल हो गए। रविवार को अमित शाह ने ओपी राजभर के NDA में शामिल होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इस बीच एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बन रहे विपक्षी गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। […]
लखनऊ। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज NDA में शामिल हो गए। रविवार को अमित शाह ने ओपी राजभर के NDA में शामिल होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इस बीच एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बन रहे विपक्षी गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने विपक्षी एकता को कमजोर बताया है। राजभर ने कहा कि विपक्षी एकता में कोई दम नहीं हैं, जिस कारण वह एनडीए के साथ आए हैं।
राजभर ने अखिलेश यादव के पीडीए ( पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के पीडीए में अब कोई पिछड़ा नहीं बचा हुआ हैं, क्योंकि ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल पहले से ही पीडीए में नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी दलित अखिलेश यादव के पीडीए में क्यों आना चाहेगा ? क्या उन्होंने कभी प्रमोशन में आरक्षण की बात की है ? इसके अलावा अखिलेश ने कभी किसी दलित या मुस्लिम को अपनी सरकार रहते हुए सीएम या डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया था ? मुसलमान और दलितों को समाजवादी पार्टी में शोषण हो रहा हैं।
अखिलेश यादव हैदराबाद और पश्चिम बंगाल के नेताओं से मिलने उनके राज्य तक चले जा रहे हैं। मगर बगल में बैठे नेताओं से मुलाकात नहीं कर रहे। बगल में मायावती बैठी हुई हैं, उनसे मुलाकात करने अखिलेश यादव कब गए थे ? इसके अलावा कांग्रेस और हमसे भी वो नहीं मिल रहे हैं। क्या हैदराबाद और पश्चिम बंगाल वाले उन्हें उत्तर प्रदेश में वोट देंगे ?
ओपी राजभर साल 2017 से जहूराबाद से विधायक रह चुके हैं। 19 मार्च 2017 में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग जन विकास विभाग के मंत्री बने, लेकिन 20 मई 2019 को गठबंधन विरोधी गतिविधियों के कारण राजभर को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद साल 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।
सुभासपा 17 सीटों पर उतरी थी जिसमें से वह केवल 6 ही सीट जीत पाए। लेकिन 2022 में योगी सरकार की वापसी हुई जिसके बाद से ओपी राजभर को अखिलेश यादव पर हमला करते देखा जा सकता है। ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में सपा अध्यक्ष को लेकर कहा था कि अखिलेश यादव अपने नवरत्नों से घिरे रहते हैं जहां उनका एसी से बाहर ना निकलना आजमगढ़ उपचुनाव में हार का सबसे बड़ा कारण था।