एक इंटरव्यू के दौरान जब कंवल से सवाल पूछा गया कि उनकी शक्ल और आवाज ऐश्वर्या राय से मिलती है तो कंवल ने सीधा जवाब देने से बचते हुए बहुत ही समझदारी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर आपने मेरी आवाज सुनी है तो कृपया मेरी बातचीत पर ध्यान दें, मेरे लुक पर नहीं.'
नई दिल्ली: पाकिस्तानी बिजनेस वुमन कंवल चीमा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जा रहा है और इसके पीछे की वजह उनका लुक, आवाज और स्टाइल है, जो पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय से काफी मिलता-जुलता है. उनका स्टाइल और लुक खासकर उनका मेकअप और हेयरस्टाइल मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या से मिलता जुलता है.
कंवल चीमा का जन्म इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुआ था, जहां उन्होंने अपने बचपन के कुछ साल बिताए थे. इसके बाद उनका परिवार सऊदी अरब के रियाद चला गया, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. कुछ समय बाद कंवल और उनका परिवार वापस पाकिस्तान लौट आये. पाकिस्तान और सऊदी अरब में बिताए इन वर्षों ने कंवल को विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव कराया. कंवल ने अब माय इम्पैक्ट मीटर नाम से एक कंपनी की स्थापना की है, जिसमें वह एक बिजनेसवुमन के रूप में काम कर रही हैं. उनकी पहचान अब सिर्फ एक बिजनेसवुमन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से भी की जा रही है.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान जब कंवल से सवाल पूछा गया कि उनकी शक्ल और आवाज ऐश्वर्या राय से मिलती है तो कंवल ने सीधा जवाब देने से बचते हुए बहुत ही समझदारी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर आपने मेरी आवाज सुनी है तो कृपया मेरी बातचीत पर ध्यान दें, मेरे लुक पर नहीं.’ कंवल के इस जवाब से पता चलता है कि वह अपनी पहचान सिर्फ बाहरी दिखावे को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं, बल्कि वह अपनी सोच और काम पर फोकस करती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या से करते रहते हैं और उन्हें अक्सर ‘पाकिस्तानी ऐश्वर्या राय’ के तौर पर देखा जाता है.
कंवल का स्टाइल भी बेहद आकर्षक और लगभग ऐश्वर्या जैसा ही है. उनके हेयरस्टाइल, मेकअप और ड्रेसिंग सेंस में ऐश्वर्या राय की झलक नजर आती है। उनके बाल अक्सर बीच से खुले रहते हैं और उनका आंखों का मेकअप भी ऐश्वर्या जैसा ही होता है. उनके विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक से लेकर उनका साड़ी पहनने का तरीका भी ऐश्वर्या राय से प्रेरित है. कंवल चीमा एक बेहद सफल बिजनेस वुमन हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो कंवल करोड़ों में कमाई कर रही हैं। वह एक सफल तकनीकी कंपनी चला रही हैं।
Also read…